चंडीगढ़: पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट (Congress Candidates List) जारी कर दी है. कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पंजाब विधान सभा चुनाव में जहां एक तरफ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) चमकौर साहिब से प्रत्याशी होंगे तो नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे.


कांग्रेस ने की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कांग्रेस ने पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए सुजानपुर से नरेश पुरी, पठानकोट से अमित विज, गुरदासपुर से बरिंदरजीत सिंह, श्रीहरगोविंदपुर से मनदीप सिंह, डेरा बाबा नानक से सुखजिंदर सिंह रंधावा, राजा सांसी से सुखविंदर सिंह सरकारिया और अमृतसर उत्तरी से सुनील को टिकट दिया है.


कौन कहां से लड़ेगा विधान सभा चुनाव?


वहीं अमृतसर वेस्ट से राजकुमार, अमृतसर सेंट्रल से ओमप्रकाश सोनी, अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू, अमृतसर साउथ से इंदरबीर सिंह बोलारिया, तरन तारन से डॉक्टर धर्मवीर अग्निहोत्री, कपूरथला से राणा गुरजीत सिंह और सुल्तानपुर लोधी से नवतेज सिंह चीमा कांग्रेस के उम्मीवार होंगे.


ये भी पढ़ें- BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 20 विधायकों का कटा टिकट; जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?


चमकौर साहिब से चुनाव लड़ेंगे सीएम चन्नी


इसके अलावा शाहकोट से हरदेव सिंह, करतारपुर से चौधरी सुरिंदर सिंह, जालंधर वेस्ट से सुशील कुमार रिंकू, जालंधर सेंट्रल से राजिंदर बेरी, जालंधर नॉर्थ से अवतार सिंह जूनियर, जालंधर कैंट से परगट सिंह, आदमपुर से सुखविंदर सिंह कोटली, होशियारपुर से सुंदर अरोड़ा, आनंदपुर साहिब से कंवरपाल सिंह, रूप नगर से बरिंदर सिंह ढिल्लो, चमकौर साहिब से चरणजीत सिंह चन्नी और एसएएस नगर से बलबीर सिंह सिद्धू कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे.


कांग्रेस ने बस्सी पठाना से गुरप्रीत सिंह, फतेहगढ़ साहिब से कुलजीत सिंह, खन्ना से गुरकीरत सिंह कोटली, लुधियाना ईस्ट से संजीव तलवार, लुधियाना सेंट्रल से सुरिंदर कुमार, लुधियाना वेस्ट से भारत भूषण, लुधियाना नॉर्थ से राकेश पांडे, राजकोट से कामिल अमर सिंह, मोगा से मालविका सूद और धर्मकोट से सुखजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.



ये भी पढ़ें- जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, जारी की BSP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट


वहीं फिरोजपुर शहर से कुलबीर सिंह, फरीदकोट से कुशलदीप सिंह ढिल्लो, बठिंडा शहरी से मनप्रीत सिंह बादल, बठिंडा ग्रामीण से हरविंदर सिंह गिल, तलवंडी से खुशबाज सिंह, संगरूर से विजय इंदर और पटियाला ग्रामीण मोहित कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.


LIVE TV