नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) को सेवादल (Sevadal) का दफ्तर खाली करना होगा. कांग्रेस को सेवादल का दफ्तर खाली करने का आदेश Directorate Of States ने दिया है. सेवादल का ये दफ्तर नई दिल्ली में 26 अकबर रोड पर स्थित है.


नई बिल्डिंग में शिफ्ट होगा सेवादल का दफ्तर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कांग्रेस को पंडित दीनदयाल मार्ग पर नई जगह अलॉट की जा चुकी है, वहां निर्माण कार्य चल रहा है. सेवादल का दफ्तर खाली करने के लिए दी गई समय सीमा बार-बार बढ़ाई गई क्योंकि कोरोना के कारण नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य रोकना पड़ा था. अभी भी नई बिल्डिंग का काम अधूरा है. फिलहाल सेवादल का दफ्तर 5 रायसीना मार्ग स्थित NSUI के दफ्तर में ही शिफ्ट कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः Delhi Corona Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, सीएम केजरीवाल ने कहा-स्थिति पर नजर



दिल्ली में कांग्रेस के पास हैं तीन बिल्डिंग


जान लें कि फिलहाल कांग्रेस के पास दिल्ली में तीन बिल्डिंग हैं. कांग्रेस का मुख्यालय 24, अकबर रोड और सेवादल का दफ्तर 26, अकबर रोड पर है. इसके अलावा तीसरी बिल्डिंग 5 रायसीना मार्ग पर है, जहां NSUI का दफ्तर है.


कांग्रेस के सभी दफ्तर होंगे शिफ्ट


सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंडित दीनदयान मार्ग पर बन रही नई बिल्डिंग में कांग्रेस के सभी दफ्तर शिफ्ट हो जाएंगे. शिफ्ट होने का काम इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा. नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य फाइनल फेज में है.


LIVE TV