नई दिल्ली: पंजाब में अगले साल होने विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब एक बार फिर सिद्धू की घर वापसी हो रही है. 


इस्तीफे के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे सिद्धू 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) और पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद हरीश रावत ने साफ कर दिया कि सिद्धू ही पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते रहेंगे.


यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE का बड़ा ऐलान, एग्जाम पैटर्न में हुआ ये बदलाव​


सिद्धू ने पार्टी के सामने रखे अपने विचार


इस मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 'मैंने पंजाब के और पंजाब कांग्रेस के प्रति जो भी कंसर्न थे और पार्टी आलाकमान को बताए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो जो भी निर्णय लेंगे वो पंजाब के हित में होगा. मैं उन्हें सर्वस्व मानता हूं.' 


'शुक्रवार को होगा सिद्धू के नाम का ऐलान'


पंजाब कांग्रेस में जारी उथल पुथल के बीच हरीश रावत का स्पष्ट किया कि, 'सिद्धू का कहना है कि आलाकमान का आदेश उन्हें मान्य होगा और आदेश ये है कि वो पूरी शक्ति के साथ पंजाब कांग्रेस का काम संभाले और संगठन को मजबूत करें और शुक्रवार को इस मामले पर बड़ा विधिवत ऐलान कर दिया जाएगा.' इसके अलावा हरीश रावत बोले कि 'पार्टी में सब चीजें होती हैं बातचीत होती रहती है. फिलहाल कोई समस्या नहीं है चन्नी और सिद्धू बातचीत कर चुके हैं. इस मुद्दे पर कोई न कोई रास्ता निकल आएगा. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनमें समय लगता है.'


LIVE TV