जम्मू: नगरोटा (Nagrota) बन टोल पर गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी जम्मू कश्मीर में मुंबई हमले जैसी बड़ी आतंकी वारदात की फिराक में वे थे. इसके लिए वे पाकिस्तान से लाए गए भारी हथियारों के साथ ट्रक में छिपकर कश्मीर जा रहे थे. लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंस गए और सेना ने उन्हें मार गिराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आतंकियों के पास से एके सीरिज की 11 राइफलें बरामद
जम्मू क्षेत्र के आईजी मुकेश कुमार ने बताया कि मारे गए चारों आतंकियों के पास से एके सीरिज की कुल 11 राइफलें बरामद की गई. उनमें से एके 56 सीरिज की 6 राइफलें और एके 47 सीरिज की 5 राइफलें मिली. इसके आतंकियों के पास से चीन में बने हुए 30 हैंड ग्रेनेड, रॉकेट लॉन्चर से दागे जाने वाले 6 ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 2 आईईडी रिमोट, 2 कटर, दवाई, कंबल, सूखे मेवे और अर्धनिर्मित विस्फोटक भी मिले. 


मुंबई जैसे हमले की फिराक में थे मारे गए आतंकी
आईजी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में आतंक शुरू होने के बाद यह आज तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. 
हरेक आतंकी के पास 3 बड़े और एक छोटा हथियार बरामद हुआ है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि आतंकी जम्मू कश्मीर में मुंबई हमले जैसी बड़ी आतंकी वारदात की फिराक में थे. उनके निशाने पर संभवतया राज्य में होने जा रहे पंचायती राज चुनाव थे. लेकिन इससे पहले ही उन्हें मार गिराया गया.


ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रक में जम्मू से कश्मीर जा रहे थे आतंकी, नगरोटा में सुरक्षाबलों ने 4 को मार गिराया


PoK के लॉन्चिंग पैड्स पर 200 से 250 आतंकी मौजूद
आईजी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को ले जा रहा ट्रक ड्राइवर फिलहाल फरार है. उसे पकड़ने के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मुठभेड़ में ट्रक पूरी तरह खत्म हो गया है. उसके आसपास खड़े दूसरे वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक एलओसी से सटे PoK के लॉन्चिंग पैड्स पर 200 से 250 आतंकी तैयार बैठे हैं. जो अलग-अलग जगहों से भारत में घुसकर तबाही फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.


LIVE TV