ऋषिकेश: लगभग ढाई महीने के अंतराल के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी, ढेला और झिरना सहित लोकप्रिय रेंज शनिवार को पर्यटकों के लिए खोल दी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को मार्च में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बाद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था.


हालांकि, ढिकाला जोन को पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है क्योंकि यह आमतौर पर मानसून के दौरान 15 जून से बंद कर दिया जाता है. 


कॉर्बेट की उप निदेशक कल्याणी नेगी ने कहा कि सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए पशु सफारी के लिए जाने वाले वाहन में लोगों की संख्या को चालक सहित छह से घटाकर चार कर दी गई है. 


सामान्यत:, छह-छह सवारियों को लेकर इस तरह के 60 वाहनों को दिन और रात की सफारी के लिए जाने की अनुमति थी.