Covid cases in India: भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20 हजार के पार जा पहुंची है. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 3,641 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में दर्ज किए कुल मामलों की संख्या 4,47,26,246 हो गई है. इससे पहले यानी शनिवार को कोरोना के नए मामलों ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. शनिवार को देश में 3,824 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो कि 6 महीनों में एक दिन में दर्ज सबसे ज्यादा मामले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों (सक्रिय मामलों) की संख्या बढ़कर 20,219 पर पहुंच गई है, जो कि कुल मामलों का 0.05 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से 24 घंटे में 11 लोगों की जान चली गई, इसी के साथ इस महामारी के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5,30,892 पर पहुंच गई. 


वर्तमान में देश में कोरोना से होने वाली मौतों का दर 1.19 फीसदी है. कोरोना को हराकर अस्पताल से घर लौटने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,75,135 हो गई है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 98.76 फीसदी दर्ज की गई है.


मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में जारी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना रोधी टीकों की 220,66,11,814 खुराक लगाई जा चुकी हैं.


दिल्ली में कोरोना के 429 नए मामले
दिल्ली में रविवार को कोरोना के 429 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गई. पिछले 7 महीनों में दिल्ली में इतने मामले एक दिन में कभी नहीं आए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. इससे पहले दिल्ली में कोरोना के 416 नए मामले दर्ज किए गए थे.