नई दिल्लीः देश भर में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona Update) का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. दिल्ली में मंगलवार को बीते 24 घंटे में पांच हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में पाबंदियां (Delhi Corona Restrictions) बढ़ा दी गई हैं.


तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में 5,481 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो कि 16 मई के बाद से सबसे अधिक संख्या है. इस दौरान तीन कोरोना संक्रमित मरीजों ने जान भी गंवाई है. दिल्ली में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14,899 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37 प्रतिशत हो गया है.


बीते 24 घंटे में 65,487 लोगों ने कराया कोविड टेस्ट


राज्य में बीते 24 घंटे में 65,487 (50,461 आरटीपीसीआर, 15,026 एंटीजेन टेस्ट) लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. अब तक दिल्ली में 3,29,98,171 लोग अपना कोरोना टेस्ट करा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर्स की संख्या 4,547 है. जिसमें से 324 सेंटर ऐसे हैं जहां मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. दिल्ली में 531 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं 8,593 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेश में हैं.


दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू


संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए डीडीएमए (DDMA) ने दिल्ली में एक बार फिर से वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगाने का फैसला किया है. इस दौरान प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारियों को आने की अनुमति होगी. जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, जैसे मेडिकल स्टोर, अस्पताल और खाने-पीने जैसी जरूरत की चीजें मुहैया कराने वाली दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा, गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी. मेट्रो और बस अभी आधी क्षमता के साथ चल रही थीं. लेकिन अब पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो.


LIVE TV