नई दिल्ली: लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना से निधन हो गया है. पिछले एक महीने से उनका एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूल रूप से पटना हाई कोर्ट से जुड़े जस्टिस त्रिपाठी लोकपाल सदस्य बनने से पहले छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे. 


बता दें कि कोरोना की वजह से देशभर में हंगामा मचा हुआ है. देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है. इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1223 हो गई, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी 37776 पर पहुंच गया. 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हुई और 2,411 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26565 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10017 लोग स्वस्थ हो गए हैं. एक मरीज देश से बाहर चला गया है. 


स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अब तक 26.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.'


ये भी देखें-