फिरोजाबाद: कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं. फिरोजाबाद जिले में प्रशासन ने टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों का मई महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है.


वैक्सीन न लगवाने पर कार्रवाई 


 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौर ने बुधवार को बताया कि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पिछले दिनों 'वैक्सीनेशन नहीं तो वेतन नहीं' का मौखिक आदेश दिया है.


उन्होंने कहा कि किसी विभाग में कर्मचारियों द्वारा अपना टीकाकरण नहीं कराया गया तो विभाग अध्यक्ष को उसके खिलाफ कार्रवाई करने और टीका नहीं लगवाने तक मई का वेतन न देने का आदेश दिया गया है.



ये भी पढ़ें: WHO ने दी राहत की खबर, भारत में मिले पहले Covid-19 Variant का सिर्फ एक स्ट्रेन ही चिंता की बात


तनख्वाह रुकने के डर से टीकाकरण 


गौर ने बताया कि इस पर अमल के लिए जिला कोषाधिकारी समेत सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित कर दिया गया है और उनसे सूची बनाकर टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है.


जिलाधिकारी के इस मौखिक फरमान के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है और तनख्वाह रुकने के डर से वे टीकाकरण करवाने की कोशिश में हैं.