नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े तो कम से कम यही गवाही दे रहे हैं. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 27 हजार नए मामले ही सामने आए हैं. जो पहले के 40-50 हजार की तुलना में काफी कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना संक्रमितों की संख्या 98 लाख 84 हजार के पार 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के संक्रमण के 27 हजार 71 नए मामले सामने आए और 336 लोगों की मौत हो गई. इन नए आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोनो संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98 लाख 84 हजार के पार हो गई है. इनमें से 93 लाख 88 हजार लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- IIT Madras में कोरोना का कहर, लैब-लाइब्रेरी बंद; कैंपस में Lockdown


कोरोना मृतकों की संख्या 1 लाख 43 हजार पहुंची
देश में कोरोना (Corona in India ) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 355 तक पहुंच गई है. देश में अब भी 3 लाख 52 हजार 586 लोग कोरोना वायरस (CoronaVirus) से पीड़ित हैं. राहत की बात ये है कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 94.98 प्रतिशत चल रहा है. जिसके चलते संक्रमित होने के बावजूद लोग जल्द से जल्द ठीक भी होते जा रहे हैं. देश में इस वक्त कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत चल रही है. 


LIVE TV