नई दिल्ली: देश मे कोरोना वायरस (Coronavirus) का आंकड़ा 23 लाख को पार कर गया है. वहीं महाराष्ट्र और तमिलनाडु में इसका घातक असर जारी है. देश में बीते 24 घंटे में 60963 नए मामले सामने आए हैं जबकि 834 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से 16 लाख 39 हजार 599 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं. रिकवरी रेट 70.37 प्रतिशत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 23 लाख 29 हजार 638 हैं. वहीं, संक्रमण से अभी तक 46 हजार 91 लोगों की मौत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 6 लाख 43 हजार 948 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और 16 लाख 39 हजार 599 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.