कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये सलाह
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ठीक होने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सलाह जारी की गई है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 47 लाख के आंकड़े को भी पार कर गया है. अब तक 78 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
24 घंटे में 94,372 नए मामले सामने आए हैं और 1114 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 47,54,357 तक पहुंच गई है. अभी 9,73,175 एक्टिव मामले (Active Cases) हैं जबकि 37,02,596 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. संक्रमण से अब तक 78,586 मरीजों की मौत हुई है.
इस बीच कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सलाह जारी की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने ये सावधानियां बरतने के लिए कहा है-
-मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
-पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीएं.
-आयुष मंत्रालय के द्वारा बताई गई इम्युनिटी बूस्टिंग की दवाओं का भी सेवन करें.
-घर पर या ऑफिस से काम धीरे-धीरे ही शुरू करें.
-पर्याप्त नींद ले और आराम करें.
-रोजाना योग करें.
ये भी पढ़ें: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कुर्सी खतरे में! कम्युनिस्ट पार्टी ने लगाए ये आरोप
-रोजाना योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें.
-डॉक्टर द्वारा सुझाए ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें.
-मार्निंग और इवनिंग वॉक करें.
-आसानी से पचने वाली डाइट लें.
-स्मोकिंग और अल्कोहल से दूरी बनाएं.
ऑक्सफोर्ड ने फिर से शुरू किया वैक्सीन का ट्रायल
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन के ट्रायल को हाल ही में एक मरीज की तबीयत खराब होने की वजह से रोका दिया गया था. हालांकि अब खबर है कि Astrazeneca ने ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल फिर से शुरू कर दिया है. कंपनी के मुताबिक ब्रिटेन की मेडिसिन हेल्थ रेगुलेटरी अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद फिर से वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है. ब्रिटेन में 1 वॉलेंटियर की तबीयत बिगड़ने के बाद वैक्सीन का ट्रायल पहले ब्रिटेन और फिर दुनियाभर में रोक दिया गया था.
साइड इफेक्ट आने के बाद वैक्सीन का ट्रायल रोका गया
वैक्सीन को लेकर हाल ही में एक बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि 6 सितंबर को कंपनी ने एक मरीज में साइड इफेक्ट आने के बाद वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया था और इंडिपेंडेंट कमेटी को जांच करने को कहा था. अब ये जांच पूरी हो गई है और कंपनी को फिर से ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.
रेगुलेटर का कहना है कि एक या दो मरीजों में साइड इफेक्ट आना नॉर्मल है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) भी इस वैक्सीन के ट्रायल कर रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा था, 'हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और भारत परीक्षण को फिलहाल स्थगित कर रहे हैं.'
अब दोबारा इसे शुरू करने की बात चल रही है. सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया मात्रा के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी टीका विनिर्माण कंपनी है.
ये भी देखें--