Corona News: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से 68 लोगों की मौत हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा सुबह 8 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के उपचाराधीन मामले यानी एक्टिव केस 1,19,264 हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश का कोरोना बुलेटिन


पिछले 24 घंटों में देश में 20,018 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए हैं. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक संकेत दे रहे हैं. आकंड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 15,815 नए मामले सामने आने के साथ देश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,42,39,372 हो गई है. जबकि 68 लोगों की मौत से महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,26,996 तक पहुंच गई है. मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 4.36 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि अबतक 4,35,93,112 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.


अबतक 207.71 करोड़ डोज


कोविड-19 से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 207.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.


देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.



दिल्ली का कोरोना बुलेटिन


दिल्ली में कोरोना के मामलों ने बीते करीब साढ़े छह महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस वजह से एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में मास्क को लेकर सख्ती हो रही है. इससे पहले 2 फरवरी को 3028 केस आए थे. सक्रिय मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या गुरुवार को 8840 पर पहुंची जो बीते 6 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 6 फरवरी को एक्टिव केस की संख्या 8869 थी.


दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना को 5591 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना के 550 मरीज भर्ती हैं. वहीं दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोरोना संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 26357 लोगों की मौत हो चुकी है. 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर