नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों का आंकड़ा देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में भारत में कोविड-19 (Covid-19) के ढाई लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले दिन के मुकाबले आज (शुक्रवार को) कोरोना के मामलों में 6.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


बीते 24 घंटे में सामने आए इतने केस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 2 लाख 64 हजार 202 नए केस रजिस्टर हुए हैं और 315 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भारत में 4 लाख 85 हजार 350 हो गई है. हालांकि इस दौरान 1 लाख 9 हजार 345 मरीज रिकवर भी हुए हैं.



14 फीसदी के पार पहुंची संक्रमण दर


जान लें कि भारत में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख 72 हजार 73 है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 14.78 फीसदी हो गया है. इसके अलावा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस भारत में 5 हजार 753 हो गए हैं.


ये भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में BJP की धमाकेदार एंट्री! टिकट के लिए मिले रिकॉर्ड तोड़ आवेदन


भारत में तेजी से चल रहा टीकाकरण अभियान


गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. देश में अब तक 155 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.


वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना की संक्रमण की दर 29.21 फीसदी हो गई है. दिल्ली में गुरुवार कोरोना के 28 हजार 867 नए मामले सामने आए और 31 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हजार 271 हो गई है. दिल्ली में इस वक्त कोरोना के 94 हजार 160 मामले हैं.



LIVE TV