Is India heading towards 4th COVID wave: देश में अभी तक कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25,587 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से कर्नाटक और महाराष्ट्र में 2-2 और केरल तथा पंजाब में 1-1 मरीज की मौत हुई है. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5335 नए केस मिले. देश में 195 दिन बाद इतने केस मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 में आएगी कोरोना की लहर?


इन सबके बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने आशंका जताई की इस बार के हालात भी पिछले साल आई चौथी लहर जैसे हो सकते हैं. आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं. प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा, कोरोना की स्थिति को समझने में सबसे ज्यादा मैथमेटिकल मॉडल सक्षम रहा है. इसी के आधार पर वो अब तक कोरोना को लेकर सटीक भविष्यवाणी करते आए हैं. उन्होंने ये भी कहा, 'अभी तक अपने इस मॉडल का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस नहीं हुई. क्योंकि अभी केस इतने नहीं आ रहे हैं कि उनका मॉडल इसे कैप्चर कर पाए.'


अगले दो महीने कितने अहम?


प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि उनके प्राथमिक आंकलन के मुताबिक, कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं. इसलिए संभव है कि इस बार भी स्थिति पिछले साल चौथी वेब जैसी स्थिति हो जाए. आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना इस बात का संकेत है कि नेचुरल इम्युनिटी कम हो रही है.  


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे