Gujarat के चार शहरों में Night Curfew बढ़ा, 28 फरवरी तक लागू रहेंगे प्रतिबंध
गुजरात (Gujarat) में महामारी के 249 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,65,493 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में 280 लोगों ने महामारी को मात दी जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,59,384 हो गई है.
अहमदाबाद: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का फैलाव रोकने के लिए गुजरात (Gujarat) में नाइट कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया गया है. यहां अहमदाबाद समेत प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू (Night curfew) को अब 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है. हालांकि इस दौरान हल्की छूट भी दी गई है. दरअसल अब अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट का ये नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे के बजाय अब आधी रात से लेकर सुबह छह बजे के बीच लागू रहेगा.
नाइट कर्फ्यू का चौथा विस्तार
गौरतलब है कि पिछले साल दीवाली के बाद इन शहरों में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के बाद नवंबर के अंत में पहली बार नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. वहीं इस बार यह नाइट कर्फ्यू का चौथा विस्तार है. अधिकारियों ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में प्रतिदिन औसतन 1,500 मामले आते थे, जबकि अब हर दिन संक्रमण के लगभग 250 मामले सामने आते हैं.
गुजरात का कोरोना बुलेटिन
बीते 24 घंटे के हालात की बात करें तो गुजरात में महामारी के 249 नए मामले सामने आए वहीं 280 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 2,65,493 हो गए हैं. वहीं संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या भी बढ़कर 2,59,384 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि नवंबर और दिसंबर में प्रतिदिन औसतन 1,500 मामले आते थे, जबकि अब हर दिन संक्रमण के लगभग 250 मामले सामने आते हैं.
VIDEO
पड़ोसी सूबे के इस शहर में नाइट कर्फ्यू
गुजरात के पड़ोसी सूबे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के अमरावती जिले में फरवरी की शुरुआत से ही कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी के बीच जिला प्रशासन ने रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि, यहां लॉकडाउन लागू करने की संभावना से इंकार किया है. जिलाधिकारी शैलेष नवल के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी की एक वजह अधिक से अधिक लोगों का जांच के लिए सामने आना भी है.
LIVE TV