नई दिल्ली: पहली बार सरकार ने माना है कि कोरोना (Coronavirus) का नया स्ट्रेन हवा के जरिए बहुत तेजी से फैल रहा है. नीति आयोग में स्वास्थ्य सदस्य डॉ. वीके पॉल ने सोमवार को कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के कुछ निष्‍कर्ष ये हैं- 'इस बार वेंटिलेटर की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है. मौतों की संख्या भी घटी है. ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ी है. हवा के जरिये ज्यादा फैल रहा है कोरोनावायरस.'


25-30 उम्र के लोग हो रहे संक्रमित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आंकड़े पर बात करते हुए कहा, 'कोरोना की पहली लहर में 30 साल से कम उम्र के 31% लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, दूसरी वेव में भी ये आंकड़ा 32% है. 30-45 वर्ष के लोगों का पॉजिटिविटी रेट पिछले साल की तरह 21 प्रतिशत पर ही है. वहीं युवाओं के पॉजिटिविटी रेट में भी कोई उछाल नहीं आया है.'


प्रसिद्ध जर्नल द लांसेट ने भी किया ये दावा


ये भी देखें-


इसी तरह कुछ दिन पहले प्रसिद्ध जर्नल द लांसेट ने भी अपनी एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि ज्यादातर कोरोना वायरस का ट्रांसमिशन हवा के रास्ते से हो रहा है. इसलिए हमें सुरक्षा प्रोटोकॉल में तत्काल बदलाव करने की जरूरत है. इस रिपोर्ट को इंग्लैंड, अमेरिका और कनाडा के छह विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. इसमें कहा गया कि हवा के जरिए संक्रमण के सबूत काफी मजबूत हैं और बड़े ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन के समर्थन के लिए सबूत न के बराबर हैं. 


सबूत देख WHO को लेना चाहिए फैसला


 रिपोर्ट के मुताबिक डब्ल्यूएचओ समेत जन स्वास्थ्य के लिए काम करने वाली सभी एजेंसियों को इन वैज्ञानिक सबूतों को मानना चाहिए ताकि हवा के जरिए फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए कदम उठाए जा सकें. रिपोर्ट के मुताबिक, SARS-CoV-2 का ट्रांसमिशन आउटडोर के मुकाबले इंडोर में ज्यादा होता है और इंडोर वेंटिलेशन से संक्रमण काफी घट जाता है.


LIVE TV