नई दिल्ली: मशहूर लेखक चेतन भगत ने देश में कोरोना महामारी के भीषण कहर के बीच वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर तंज कसा. कई ट्वीट्स करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि युद्ध जैसी स्थिति है, वैक्सीन की कमी है लेकिन फाइजर और मॉडर्ना जैसी वैक्सीनों को इमरजेंसी यूज की इजाजत नहीं दी गई. एक ट्वीट में तो उन्होंने कह दिया कि अवैज्ञानिक लोग देश को बर्बाद कर देते हैं.


अवैज्ञानिकता पर तंज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेतन भगत ने ट्वीट किया, 'अवैज्ञानिक लोग किसी देश को बर्बाद कर देते हैं भले ही वे उस देश पर कितना भी गर्व करते हों.'



पैसे कितने भी लगें, वैक्सीन मंगाओ


भगत ने जोर दिया कि चाहे जितना पेमेंट करना पड़े हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन होनी चाहिए. चाहे वो यहां बन रही हों या उन्हें आयात किया जा रहा हो. उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीनेशन कैंप लगाने की जरूरत है तभी हम इस महामारी से छुटकारा पाएंगे.



बेस्ट वैक्सीन क्यों नहीं मंगा रही सरकार? 


भगत ने लिखा कि फाइजर दुनिया की बेस्ट वैक्सीन में से एक है और ज्यादातर विकसित देशों में उसका इस्तेमाल हो रहा है. उसने भारत से दिसंबर 2020 में परमिशन मांगी लेकिन उसे यहां पर और स्टडी करने के लिए कहा गया. फाइजर ने फरवरी 2021 में अपना आवेदन वापस ले लिया. अगर दिसंबर में हम उन्हें मंजूरी दे देते तो कई जिंदगियां बच जातीं.