नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों की संख्या देश में लगातार बढ़ रही है लेकिन पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के जितने नए मामले सामने आए हैं, उससे जुड़ी थोड़ी राहत की खबर है. पिछले दिन के मुकाबले आज (मंगलवार को) भारत में करीब 11 हजार कम कोरोना (Corona) के केस रजिस्टर हुए हैं.


बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के इतने केस


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1 लाख 68 हजार 63 नए केस रजिस्टर हुए हैं और 277 संक्रमितों की इस दौरान वायरस की वजह से मौत हो गई. हालांकि 69 हजार 959 मरीज रिकवर (Recover) भी हुए.



एक दिन में इतने घट गए कोरोना के मामले


बता दें कि सोमवार को भारत में कोविड-19 के 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के मामलों की तुलना में ये संख्या लगभग 11 हजार ज्यादा है.


ये भी पढ़ें- Molnupiravir कोई 'जादुई दवा' नहीं, घर पर ऐसे कर सकते हैं कोरोना संक्रमित का इलाज



कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट


जान लें कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 8 लाख से ज्यादा हो गई है. देशभर में इस वक्त कोविड-19 के 8 लाख 21 हजार 446 एक्टिव केस मौजूद हैं. भारत में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट लगभग 3 फीसदी घटकर 10.64 फीसदी हो गया है. सोमवार को कोरोना की संक्रमण दर देश में 13.29 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई थी. इसके अलावा भारत में ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4 हजार 461 हो गया है.


वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25 फीसदी हो गया है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 19 हजार 166 नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 15 मई के बाद से सबसे अधिक 65 हजार 806 हो गई है, इससे पहले 15 मई को दिल्ली में 66 हजार 295 एक्टिव मामले थे.


LIVE TV