नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है और नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 43 हजार 263 लोग संक्रमित हुए हैं और महामारी से 338 लोगों की मौत हुई है.


पिछले दो दिन में तेजी से बढ़े नए मामले


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में पिछले 2 दिनों में कोविड-19 के नए मामले (New Covid-19 Cases) तेजी से बढ़े हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को देशभर में 31 हजार 222 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे, जबकि बुधवार को देशभर में 37 हजार 875 नए कोरोना केस आए थे.


ये भी पढ़ें- कोरोना मरीज के 1.8 करोड़ रुपये के बिल पर Max Hospital की सफाई, जानिए क्या कहा


24 घंटे में 40567 लोग हुए ठीक


मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40 हजार 567 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2358 एक्टिव केस बढ़ गए. देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 31 लाख 39 हजार 981 हो गई है और 4 लाश 41 हजार 749 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार 618 लोग ठीक भी हुए हैं और कोविड-19 के 3 लाख 93 हजार 614 एक्टिव केस मौजूद हैं.


केरल में दर्ज किए गए 70 फीसदी नए केस


आंकड़ों के अनुसार, देशभर के करीब 70 फीसदी से ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 30 हजार 196 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 494 हो गई, जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 22001 पर पहुंच गई.


देश में अब तक दी गई है 71.65 करोड़ डोज


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार 428 डोज दी जा चुकी है, जिसमें 54 करोड़ 68 लाख 97 हजार 6 पहली डोज है. जबकि 16 करोड़ 97 लाख 422 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं.


VIDEO-