नई दिल्ली: देश में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है. हालांकि कोविड मामलों में थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली है. लेकिन अभी भी कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन का खतरा बरकरार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के कुल 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं.


कोरोना मामलों की रफ्तार में आई कमी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20,04,333 है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 13.39% है. कोरोना से संक्रमित हुए लोगों के रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कुल 3,83,60,710 लोग रिकवर हुए हैं. इस दौरान 871 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई.


ये भी पढ़ें: शायर मुनव्वर राणा ने फिर छेड़ा पलायन राग, कहा- योगी अगर सत्ता में आए तो यूपी छोड़ना पड़ेगा


एक दिन में 15677 मामले हुए कम


पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. पिछले गुरुवार को देश में कोरोना के 2,51,209 सामने आए थे, वहीं पिछले 24 घंटे में 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं. यानी एक दिन में कोरोना के 15677 मामले कम हुए हैं.


सबसे ज्यादा केस केरल और महाराष्ट्र में


देश में कोरोना की सबसे ज्यादा खराब स्थिति केरल और महाराष्ट्र में बनी हुई है. केरल में बीते 24 घंटे में 54 हजार से अधिक मामले दर्ज हुए हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के 24,948 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 45,648 मरीज़ ठीक हो गए हैं जबकि इस बीच 103 मरीज़ों की मौत हो गई है. राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 2,66,586 हो गई है.


ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के 8 घातक कमांडो फोर्स, इनके आगे दुश्मन चुटकियों में टेक देते हैं घुटने


वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,044 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 8,042  लोग डिस्चार्ज हुए और 25 लोगों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में एक्टिव मामले की संख्या 29,152 हो गई है.


LIVE TV