नई दिल्ली: देश में कोरोना (Covid-19) का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच चुका है. हलांकि पिछले कुछ समय से कोरोना (Corona) के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन ये महामारी भारत में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को चपेट में ले चुकी है. अमेरिका के बाद भारत ही ऐसा देश है जिसमें कोरोना का आंकडा 1 करोड़ के पार पहुंचा है.


अब तक हुए 16 करोड़ टेस्ट 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में अब तक कोरोना (Covid-19) के कुल 1,00,04,599 मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था. इसके बाद 325 दिनों में कोरोना  नें 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही देश में कोरोना (Corona) के 16 करोड़ टेस्ट भी पूरे हो चुके हैं.


24 घंटों में 347 लोगों की मौत


स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में  कोरोना (Corona) के 25,152 नए मामले सामने आए हैं. सिर्फ 24 घंटों में कोरोना के चलते 347 लोगों की मौत हुई है. इससे देश में अब तक कुल 1 लाख 45 हजार 136 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच Italy ने फिर लगाया Lockdown, बार, रेस्टोरेंट रहेंगे बंद


रिकवरी रेट में आया सुधार


कोरोना (Covid-19) के नए मामलों में कमी के साथ-साथ देश में इससे ठीक होने वालों का दर भी बेहतर हो रहा है. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट (Recovery Rate) 95.46% है. पिछले 24 घंटों में 29,885 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इससे  देश में कोरोना से ठीक हो चुके कुल मरीजों की संख्या 95,50,712 पहुंच चुकी है. देश में अब भी कोरोना के 3 लाख 8 हजार 751 एक्टिव मामले हैं.


LIVE TV