देश में 138 दिन बाद घटे Coronavirus के एक्टिव मामले, मौतों में भी आई कमी
देश में कोराना (Coronavirus) के कुल एक्टिव मामलों में कमी देखने को मिली है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है. बीते 24 घंटों में 482 लोगों की मौत कोरोना से हुई जबकि शनिवार को ये आंकड़ा 512 था.
नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 36,011 नए मामले सामने आए. जिसके बाद भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ कर 96,44,222 तक पहुंच गई है. हालांकि इनमें 91,00,792 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी अब सुधार देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना (Coronavirus) के एक्टिव मामले (Corona Cases) घटकर 4,03,248 हो गए हैं. जो बीते 138 दिनों में सबसे कम है.
24 घंटों में 482 लोगों की मौत
कोविड 19 (Covid-19) महामारी से मौत का आंकड़ा देश में 1 लाख 40 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया है. सिर्फ पिछले 24 घंटों में ही 482 लोगों की मौत कोरोना (Corona Death) के चलते हुई है. लेकिन ये आंकड़ा बीते कुछ दिनों के मुकाबले कम है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 512 लोगों की मौत कोरोना (Corona Death) के चलते हुई थी. वहीं उससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना से देश भर में 540 लोगों की मौत हुई.
वैज्ञानिकों का दावा- Molnupiravir से 24 घंटों में ठीक होंगे Covid-19 के मरीज
दुनियाभर में अब तक साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा मामले
भारत समेत दुनिया के कई देश इस महामारी की चपेट में हैं. दुनियाभर में अब तक करीब 6 करोड़ 65 लाख 61 हजार 559 लोग कोरोना से संक्रमित (Active Cases) हो चुके हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मामले अमेरिका (US) में हैं . भारत इस वक्त कोरोना मामलों में दूसरे नंबर पर है. दुनियाभर में कोरोना से होने से होने वाली मौतों का आंकड़ा 15 लाख की संख्या को पार कर चुका है.