नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) कहर बरपा रही है. बीते 24 घंटे के अंदर 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से​ सर्वाधिक 71.75% मामले 10 राज्यों में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सर्वाधिक 56,578 नए केस सामने आए हैं, कर्नाटक (Karnatka) में 47,563 और केरल (Kerala) में 41, 971 नए मामले सामने आए हैं. अब तक देशभर में 30.22 करोड़ सैंपल की जांच की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृत्युदर में कमी आई 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रीय मृत्युदर में कमी आई है. देश में अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 37,36,648 पहुंच गई है. यह कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 13,202 की कमी आई है. राष्ट्रीय मृत्यु दर गिर कर 1.09 प्रतिशत पर आ गई है. पिछले 24 घंटे में 4,092 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 74.93 प्रतिशत मरीजों की मृत्यु 10 राज्यों में हुई हैं. 


महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले
महाराष्ट्र में सर्वाधिक 864 कोरोना संक्रमण से मौत के मामले सामने आए हैं. वहीं कर्नाटक में 482 मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय मृत्यु औसत (176) से कम है, जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है.


वैक्सीनेशन हुआ तेज
सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में भी तेजी लाई गई है. अब तक 16.94 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. कुल कोरोना वैक्सीन की डोज की बात करें तो 66.78 प्रतिशत वैक्सीन की डोज महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल और आंध्र प्रदेश को दी गई हैं, वहीं 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को अब तक 17,84,869 को खुराकें दी जा चुकी हैं. बीते 24 घंटे में 20 लाख से अधिक खुराकें दी गई हैं. 


यह भी पढ़ें: इस देश में अनाथों की पूरी पीढ़ी ले रही जन्‍म, कभी 'मां' नहीं कह सकेंगे ये मासूम


विश्व समुदाय से मिल रही मदद
भारत को Covid-19 की दूसरी लहर से निपटने में विश्व समुदाय की मदद मिल रही है. मंत्रालय ने कहा कि केंद्र यह सुनिश्चित कर रहा है कि वैश्विक सहायता प्रभावी रूप से और तेजी से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में वितरित की जाए. उसने कहा कि अबतक 6608 Oxygen concentrator, 3856 ऑक्सीजन सिलेंडर, 14 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट, 4330 वेंटिलेटर/बीआई पीएपी/सी पीएपी और तीन लाख से अधिक रेमडेसिविर की शीशियों की आपूर्ति की गई है या भेजी जा चुकी है.


LIVE TV