नई दिल्ली: ठंड के दस्तक के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में धुंध (Delhi Smog) की शुरुआत हो गई है और प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. इसके बाद डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि हवा की बिगड़ती गुणवत्ता कोविड-19 (Covid-19) की समस्याओं को और भी बदतर बना सकती हैं. बता दें कि सांस लेने में समस्या कोरोना वायरस (Coronavirus) के गंभीर लक्षणों में से एक है और डॉक्टरों का कहना है कि यदि प्रदूषण ज्यादा बढ़ता है तो यह कोरोना मरीजों के लिए घातक हो सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदूषण से बढ़ती हैं श्वास संबंधी समस्याएं
पिछले कुछ सालों में भारत के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा है और स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की स्थिति मस्तिष्क क्षति और श्वास संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती हैं. प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण लोगों के फेफड़े पहले से कमजोर होते हैं, ऐसे में कोरोना का हमला जानलेवा साबित हो सकता है.


VIDEO



दो चुनौतियों के साथ एक साथ जूझना मुश्किल
सीने के सर्जन और फेफड़े की देखभाल करने वाले फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद कुमार ने कहा, "अगर दो लोग फेफड़ों में गोली मार रहे हैं, तो जाहिर है कि फेफड़ों में अधिक समस्या होगी." भारत अब दो बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहा है जो श्वसन प्रणाली पर हमला कर रहे हैं और दोनों एक ही समय में चरम पर हैं.


सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश बन जाएगा भारत
आने वाले कुछ हफ्तों में भारत कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण वाला देश बन सकता है. भारत में अब तक 7.3 मिलियन लोग संक्रमित हो चुके हैं और अमेरिका के 7.9 मिलियन से पीछे है, लेकिन भारत में रोजाना अमेरिका से 10 हजार ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.