नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार धीमी हो गई है. पिछले 24 घंटे में 54,044 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामले बढ़कर 76,51,107 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 717 और मौत होने से महामारी में मरने वालों की संख्या 1,15,914 हो गई है. देश में इस समय 7.40 लाख कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. राहत की खबर यह है कि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी जारी है. रिकवरी रेट बढ़कर 88.81% प्रतिशत पहुंच गया है, जबकि मृत्युदर 1.51% पर है. अब तक 67,95,103 लोग इस महामारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लगातार तीसरा दिन है कोरोना के नए मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही. कोरोना वायरस संक्रमण के जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी संख्या लगातार पांचवें दिन आठ लाख से नीचे रही. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,40,090 है, जो कुल मामलों का 9.67 प्रतिशत है.  देश में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे. आईसीएमआर के अनुसार, मंगलवार को 10,83,608 नमूनों की जांच के साथ ही देश में 20 अक्टूबर तक कुल 9,72,00,379 नमूनों की जांच हो चुकी है. 


तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले 
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,579 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 2.26 लाख तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,287 हो गई. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 256 मामले सामने आए, इसके बाद मेडचल मल्काजगिरी में 135 और खम्मम में 106 मामले सामने आए हैं. राज्य में 20,449 लोगों का इलाज जारी है.  राज्य में कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 0.56 प्रतिशत है. तेलंगाना में मरीजों के ठीक होने की दर 90.38 फीसदी है. 


प्रधानमंत्री मोदी की अपील- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र प्रधानमंत्री मोदी ने कल शाम देश के नाम संबोधन में लोगों से जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि हमें ये भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है. आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, मृत्यु दर कम है.


 


LIVE टीवी: