Covid-19 Updates: 26 दिनों बाद आए कोराना के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 2.81 लाख नए केस और 4 हजार से ज्यादा मौत
Covid-19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से 4106 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान 2 लाख 81 हजार 386 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर थोड़ा कम हुआ है और नए मामलों में कमी आई है, लेकिन देशभर में हो रही मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के 2.81 लाख नए मामले सामने आए हैं और 26 दिनों बाद सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 21 अप्रैल को 2 लाख 95 हजार 41 नए मामले सामने आए थे.
कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ा रही चिंता
भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) में कमी के बावजूद मौत के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले हैं और रोजाना करीब 4000 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस से 4106 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 4077 लोगों की जान गई थी.
VIDEO
देशभर में 24 घंटे में 281386 नए केस आए सामने
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 81 हजार 286 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4106 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 49 लाख 65 हजार 463 हो गई है, जबकि 2 लाख 74 हजार 390 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोविड-19 के एक्टिव केस में आई कमी
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 78 हजार 741 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 11 लाख 74 हजार 76 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 35 लाख 16 हजार 997 लोगों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में दर्ज की गई 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है और रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना से होने वाली मौत के मामले सामने आए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 34389 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान कोविड-19 संक्रमित 974 मरीजों की मौत हो गई. कोरोना के कुल मामले अब तक 53,78,452 तक पहुंच गए हैं, वहीं अब तक राज्य में अब तक कुल 81,486 लोग संक्रमण का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. कोरोना संक्रमण से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 48,26,371 तक पहुंच गई है. वहीं कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 4,68,109 है.
लाइव टीवी