Covid-19 Update: कोरोना संक्रमण में गिरावट जारी, 24 घंटे में मिले 1.31 लाख नए केस, मौत का आंकड़ा भी घटा
Covid-19 Updates: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave in India) अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आने लगी है और देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1.31 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं इस दौरान 2706 मरीजों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave in India) अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आने लगी है और संक्रमण के साथ-साथ मौत के आंकड़े में भी गिरावट लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 1.31 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 2706 मरीजों की मौत हुई. इससे पहले गुरुवार (3 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में 1 लाख 34 हजार 154 नए कोरोना दर्ज किए गए थे और 2887 संक्रमितों की जान गई थी.
देशभर में 24 घंटे में 131371 नए केस आए सामने
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 1 लाख 31 हजार 371 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 2706 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 85 लाख 72 हजार 359 हो गई है, जबकि 3 लाख 40 हजार 719 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- इस राज्य के CM का फरमान- यदि वैक्सीन से किया इनकार तो नहीं मिलेगी सैलरी
16 लाख के करीब पहुंचे कोरोना के एक्टिव केस
कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन लगातार 22वें दिन नए केस से रिकवर हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.05 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए है. इसके बाद भारत में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 65 लाख 88 हजार 808 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में लगातार गिरावट आई है और 16 लाख 42 हजार 832 लोगों का इलाज चल रहा है.
दिल्ली में 78 दिनों बाद सबसे कम केस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट आई है और रिकवरी रेट बढ़कर 97.67 फीसदी हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में दिल्ली में 487 नए केस सामने आए और 45 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में 16 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर भी घटकर 0.61 फीसदी रह गई है. राजधानी में अब तक 24447 लोगों की मौत हो चुकी है और एक्टिव मरीजों की संख्या 8748 रह गई है.
लाइव टीवी