Corona data India: भारत (India) में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी को लेकर राहत की खबर मिली है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन (Corona Crisis) यानी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है. इस दौरान कुल 16464 नए कोविड मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में इतने एक्टिव केस


इस समय देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस की बात करें तो ये आंकड़ा 143989 है. वहीं अब तक देश में लगभग चार करोड़ चौंतीस लाख से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमण को मात देकर ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. सबसे बड़ी बात ये कि देश में अबतक कोरोना वैक्सीन की 204 करोड़ डोज लग चुकी हैं.



(सांकेतिक तस्वीर)

यूं आगे बढ़ी कोरोना टेली


गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. देश के कई प्रदेशों में एक बार फिर से कोरोना का वायरस अपने संक्रमण की रफ्तार बढ़ा रहा है. 


(एजेंसी इनपुट के साथ) 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर