Cuttack railway station: आलीशन महलों से शानदार है ये रेलवे स्टेशन, देखते रह जाएंगे नजारे...
Cuttack Railway Station: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार के दिन एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही पीएम ने ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
Vande Bharat Express Puri: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही पीएम ने ओडिशा में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अलावा राज्यपाल गणेशी लाल, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कार्यक्रम में शामिल हुए.
स्टेशन पुनर्विकास परियोजना
आपको बता दें कि प्रमुख परियोजनाओं में प्रधानमंत्री ने पुरी और कटक स्टेशन पुनर्विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी, बिछुपाली-झारतारभा रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और संबलपुर-टिटलागढ़ दोहरीकरण लाइन, अंगुल-सुकिंदा नई लाइन, राउरकेला-झारसुगुड़ा और मनोहरपुर-बोंडामुंडा तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित की. इसके अलावा पीएम ने ओडिशा में 100 फीसदी रेलवे लाइन विद्युतीकरण का भी उद्घाटन किया. इससे परिचालन और रखरखाव लागत कम होगी और आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी. कायाकल्प के बाद कटक रेलवे स्टेशन बड़े-बड़े से भी ज्यादा आलीशन नजर आएगा.
भारत की गति और प्रगति
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस भेंट की जा रही है जो आधुनिक और आकांक्षी भारत का प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा कि भारत की गति और प्रगति तब देखी जा सकती है जब वंदे भारत ट्रेन एक जगह से दूसरी जगह चलती है. पीएम मोदी ने कहा यह गति अब ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों में देखी जा सकती है. मोदी ने कहा कि इससे यात्रियों को यात्रा के अनुभव के साथ-साथ विकास के मायने भी पूरी तरह बदल जाएंगे.
एक और वंदे भारत
पीएम मोदी ने कहा कि दर्शन के लिए कोलकाता से पुरी की यात्रा हो या इसके विपरीत यात्रा का समय अब घटकर केवल साढ़े छह घंटे रह जाएगा जिससे समय की बचत होगी और व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को नए अवसर मिलेंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि 15 वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही अलग-अलग राज्यों में चल रही हैं जो समग्र अर्थव्यवस्था को गति दे रही हैं.
(इनपुट: एजेंसी)