भारत से टकराने वाला है `दाना`! ट्रेनों के पहिए बांधे गए, सेना भी तैयार; 10 बड़े अपडेट
Cyclone Dana Live Updates: भारत में साइक्लोन दाना को लेकर हाहाकार मचा है. पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है. हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं. ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. सेना, हवाई जहाज, विमान को किसी भी आपदा से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. जानें चक्रवात दाना अभी कहां तक पहुंचा है. और क्या है सरकार की तैयारियां.
Cyclone Dana: चक्रवात 'दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक 'हाई अलर्ट' पर है. समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है. चक्रवाती तूफान 'दाना' के मद्देनजर पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में गुरुवार रात आठ बजे से शुक्रवार सुबह 10 बजे तक 190 लोकल ट्रेन को बंद कर दिया गया है. ओडिशा में 10 लाख लोगों में से 30% से अधिक लोगों को बुधवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. पश्चिम बंगाल में राज्यपाल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. चक्रवात 'दाना' ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की लगभग आधी आबादी प्रभावित होने का खतरा है. चक्रवात 'दाना' को लेकर पढ़ें 10 अपडेट्स.