Odisha News: ओडिशा के बेहरामपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दुखी परिवार मृत महिला का अंतिम संस्कार करने जा रहा था. अंतिम संस्कार से कुछ देर पहले मृत महिला सांस लेने लगी. वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए. महिला को श्मशान घाट से तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. आइये आपको बताते हैं इस हैरान कर देने वाली घटना के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृत मान ली गई थी महिला


घर में आग के हादसे में मृत मान ली गई महिला श्मशान घाट पर चिता जलाए जाने से कुछ देर पहले जीवित हो गई. परिवार ने मंगलवार को बताया कि यह घटना दक्षिणी जिले गंजाम के बेहरामपुर शहर में हुई. गुड्स शेड रोड की निवासी महिला (52) के परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम को श्मशान घाट से लौटने के कुछ घंटों बाद उसे (महिला को) एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया.


50 फीसद जल गई थी महिला


परिजनों के अनुसार एक फरवरी को घर में हुई आग की एक घटना में 50 फीसदी झुलसने के बाद महिला को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला गरीब परिवार से है. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि हालांकि, जब अस्पताल के अधिकारियों ने उसे दूसरी चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया तो पैसे की कमी के कारण उसका पति उसे घर ले गया. तब से वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी.


..हमने सोचा कि वह मर गयी


महिला के पति सिबाराम पालो ने कहा,'सोमवार को, उसने अपनी आंखें नहीं खोल रही थी और ऐसा लग रहा था कि वह सांस नहीं ले रही थी. हमने सोचा कि वह मर गयी और फिर हमने इलाके के अन्य लोगों को सूचित किया.' बिना किसी चिकित्सक से परामर्श किए या मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की कोशिश किए वह 'शव' को बेहरामपुर नगर निगम के शव वाहन में पास के बीजीपुर श्मशान घाट ले गया.


यह एक चमत्कार है..


परिवार के सदस्यों के साथ श्मसान घाट जाने वाले पालो के पड़ोसी के. चिरंजीबी ने कहा, 'चिता लगभग तैयार हो चुकी थी कि उसने अचानक अपनी आंखें खोलीं. पहले तो हम चौंक गए लेकिन जब हमने उससे बात की तो उसने जवाब दिया. यह एक चमत्कार है.' इसके बाद उसे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


(एजेंसी इनपुट के साथ)