दार्जिलिंग: दशहरे (Dussehra) के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने दार्जिलिंग के सुकना वॉर मेमोरियल पर शस्त्र पूजा की. इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने फॉरवर्ड ब्लॉक में सेना की तैयारियों की समीक्षा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'दो दिन के पश्चिम बंगाल और सिक्किम दौरे पर हूं और दार्जिलिंग के लिए निकल रहा हूं. यहां फॉरवर्ड एरिया का दौरा करने के साथ सैनिकों से मिलूंगा. इस दौरान ​सिक्किम में बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा बनाई गई सड़क का उद्घाटन भी करूंगा.'


ये पहली बार है, जब एलएसी (LAC) पर शस्त्र पूजा की गई.


 




रक्षा मंत्री ने दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. आज के इस पावन अवसर पर मैं सिक्किम के नाथूला क्षेत्र में जाकर भारतीय सेना के जवानों से भेंट करूंगा एवं शस्त्र पूजन समारोह में भी मौजूद रहूंगा.'


ये भी देखें-