कम कपड़े पहनकर मत बनिए `हीरो`, मौसम का पारा हो गया है जीरो, जानें कितने राज्यों में होगी जमकर बारिश
Delhi Air Pollution: गर्मियों के दिन अब पीछे छूट रहे हैं, कंबल रजाई, अंगीठी अब मौसम के बदलते ही घरों में निकलने लगे हैं. एक तरफ लगातार चल रही हवाओं और कम नमी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ने करवट बदल लिया है. रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में पहुंच गया. आइए जानते हैं कि आखिर आने वाले दिनों में भारत में क्या है मौसम का हाल.
Weather in India: अक्टूबर तक अगर हम शरीर पर कम कपड़े भी पहन लेते थे तो हमारा काम चल जाता था, लेकिन नवंबर आते ही मौसम ने करवट बदला और घरों में एसी-कूलर बंद होने लगे, हद तो तब हो गई, जब घरों में रजाई-कंबल निकलने लगे. कई सारी जगहों पर अंगीठी भी जलाई जा रही है. बेतहाशा गर्मी बारिश के बाद इस बार दिल्ली के मौसम में ठंड को लेकर अलग ही कयास लगाए जा रहे हैं.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा होगा मौसम?
लेकिन दिल्ली-एनसीआर में पिछले चार दिनों से लगातार निकल रही धूप की वजह से तापमान में थोड़ा असर तो पड़ा है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी से तापमान माइनस तक चला गया. दिल्ली एनसीआर में रविवार को पिछले सप्ताह की तुलना में आसमान और हवा दोनों साफ रहे. दिल्ली में 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. जिसकी वजह से मौसम में एक हद तक ठंड महसूस हुई. स्काईमेट में जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान के उपाध्यक्ष महेश पलावत के टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 'शहर में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जो शुष्क हैं. शनिवार देर रात से हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ.अगले 2-3 दिनों तक हवा की गति अच्छी रहने की संभावना है.
आईएमडी ने दिया बारिश का अलर्ट
उधर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की चेतावनी का असर अब देश में दिख रहा है. नवंबर के आखिरी सप्ताह में मौसम ने पूरी तरह करवट बदल लिया है. 24 से 30 नवंबर तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है. इस बीच 24 नवंबर को मेघालय और असम में बारिश होने की संभावना है. कई क्षेत्रों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, तमिलनाडु, करियाकाल और पुडुचेरी में 26 नवंबर तक बारिश होने की संभावना है.
कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि असम, मेघालय, तमिलनाडु, केरल जैसे राज्यों में भारी वर्षा होगी
यूपी-बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड
मौसम विभाग के अनुसार यूपी-बिहार में अब कंपकंपी वाली ठंड आ सकती है. इसकी वजह साफ है कश्मीर और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू होना. इसका असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. आईएमडी का कहना है कि मैदानी इलाके के तापमान में गिरावट आएगी. अगले तीन-चार दिनों में यूपी-बिहार का मौसम पूरी तरह बदल सकता है और ठंड बढ़ सकती है.