नई दिल्‍ली: सोने की तस्‍करी के लिए तस्‍कर न केवल नए नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं, बल्कि अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट कर्मियों की मदद ले रहे हैं. इस बार तस्‍कर फूल के गुलदस्‍ते में सोना छिपाकर तस्‍करी की कोशिश में थे. तस्‍करों की इस साजिश में दिल्‍ली एयरपोर्ट पर स्थिति एक फूल की दुकान का कर्मचारी भी शामिल था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तस्‍कर अपने मंसूबों में सफल हो पाते, इससे पहले कस्‍टम ने साजिश का खुलासा कर एयरपोर्ट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दुबई से सोना लेकर आने वाला शख्‍स, एयरपोर्ट के एराइवल हाल स्थित फूल की दुकान में काम करने वाला शख्‍स और एयरपोर्ट के बाहर सोने की डिलीवरी लेने के लिए खड़ा शख्‍स शामिल है. 


दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से गिरफ्तार किए गए इन तस्‍करों के कब्‍जे से कस्‍टम की प्रिवेंटिव टीम ने सोने के 12 बिस्‍कुट बरामद किए हैं. बरामद किए गए सोने के बिस्‍कुटों का भार करीब 1400 ग्राम पाया गया है. जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी गई है. कस्‍टम एक्‍ट की धारा 110 के तहत बरामद किए गए सोने को जब्‍त कर लिया गया है. 



दुबई से आया था तस्‍करी का सोना
कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, उन्‍हें दुबई से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट आईएक्‍स-142 से सोने की तस्‍करी के बाबत गुप्‍त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कस्‍टम की टीम ने एयरोब्रिज पर संदिग्‍ध मुसाफिर की धरपकड़ के लिए घेरेबंदी कर ली. एयरोब्रिज पर आरोपी तस्‍कर की पहचान करने के बाद कस्‍टम के अधिकारियों ने उसका पीछा शुरू कर दिया. कस्‍टम अधिकारी यह देखना चाहते थे आरोपी सोने को रेड चैनल में डिक्‍लेयर करता है या नहीं. 


इस तरह गिरफ्त में आए तीनों तस्‍कर
कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, फ्लाइट से बाहर निकलने के बाद आरोपी तस्‍कर ने एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद एक शख्‍स को इशारा किया. जिसके बाद दोनों आरोपी टॉयलेट के भीतर चले गए. जहां दुबई से आए आरोपी ने सोना दूसरे शख्‍स को सौंप दिया. इसी बीच कस्‍टम ने छापेमारी कर दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान दूसरे शख्‍स ने बताया कि वह एयरपोर्ट पर मौजूद फूलों की एक दुकान में काम करता है. 


यह थी साजिश 
पूछताछ के दौरान, इन्‍होंने बताया कि दूसरे आरोपी को फूलों के गुलदस्‍ते के बीच सोना छिपाकर एयरपोर्ट के बाहर ले जाना था. जहां एक शख्‍स सोने की डिलीवरी लेने के लिए खड़ा था. हिरासत में लिए गए आरोपियों की शिनाख्‍त पर कस्‍टम ने टर्मिनल के बाहर मौजूद तस्‍कर को भी हिरासत में ले लिया.