नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर विमानों को रन-वे तक पहुंचने के लिए अब एयर टर्बाइन फ्यूल का इस्‍तेमाल नहीं करना पड़ेगा. अब विमानों को एयरोब्रिज या पार्किंग-वे से रन-वे तक पहुंचाने के लिए टैक्‍सी-वोट नामक विशेष वाहन एयरपोर्ट पर उपलब्‍ध होगा. जिसकी मदद से किसी भी एयरलाइंस के विमान को टो करके एयरोब्रिज या पार्किंग-वे से रन-वे तक पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. एयरपोर्ट की निजी संचालक संस्‍था दिल्‍ली इंटरनेशलन एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) का दावा है कि आईजीआई एयरपोर्ट विश्‍व का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां पर टैक्‍सी-वोट की सुविधा उपलब्‍ध होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायल के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत स्‍पाइस जेट एयरलाइन 28 मई से दिल्‍ली एयरपोर्ट पर टैक्‍सी-वोट के जरिए विमानों को रन-वे तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उन्‍होंने बताया कि विभिन्‍न एयरलाइंस को टैक्‍सी-वोट की सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए डायल ने केएसयू एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक अनुबंध किया है. टैक्‍सी-वोट के बारे में जानकारी देने देते हुए उन्‍होंने बताया कि टैक्‍सी-वोट एक सेमी-ऑटोमैटिक वाहन है. जिसे इजराइली एयरोस्‍पेस इंडस्‍ट्रीज (IAI) द्वारा तैयार किया गया है. टैक्‍सी-वोट को एयरपोर्ट पर लाने के दो मकसद है. इसमें पहला मकसद एयरक्राफ्ट का इंजन स्‍टार्ट किए बिना उसे रन-वे तक पहुंचाना है और दूसरा मकसद टो करते समय विमान की सेफ्टी और इफिशिएंसी को बढ़ाना है. 


यह भी पढ़ें: 1 फरवरी से हवाई यात्रा होगी महंगी, IGI एयरपोर्ट पर बैगों की स्कैनिंग के लिए लगेंगे 50 रुपये



विश्‍व में पहली बार इस विशेष वाहन का होगा दिल्‍ली एयरपोर्ट में इस्‍तेमाल
इस बाबत डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार का कहना है कि एयर ट्रैवल एक्‍सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डायल हमेशा से नई टेक्‍नोलॉजी को दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लेकर आया है. एविएशन स्‍पेस में टैक्‍सी-वोट का इस्‍तेमाल टेक्‍नोलॉजिकल इनोवेशन की तरह है. उन्‍हें खुशी है कि इस तरह की तरनीक को अपना कर आईजीआई एयरपोर्ट विश्‍व का पहला ऐसा एयरपोर्ट बन गया है, जहां पर इस तरह की तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि टैक्‍सी वोट को अपनाकर आईजीआई एयरपोर्ट पर न केवल एडवांस टैक्‍सीइंग सल्‍यूशन उपलब्‍ध कराया जाएगा, बल्कि यह तकनीक पर्यावरण के लिहाज से भी लाभप्रद साबित होगी. आईजीआई एयरपोर्ट पहले भी पर्यावरण के अनुरूप विभिन्‍न उपायों के लिए कई मंचो पर सम्‍मानित किया जा चुका है. 


यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट: एयर टिकट और पहचान-पत्र से मिलेगी मुक्‍ति, अब इस तरह आपकी यात्रा होगी आसान



टैक्‍सी-वोट के जरिए हर फ्लाइट में बचाया जाएगा 213 लीटर से अधिक ईधन 
डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर टैक्‍सी-वोट के जरिए हर फ्लाइट का करीब 213 लीटर एयर टर्बाइन फ्यूल बचाया जा सकेगा. यदि हम, इस ईधन के कीमत की अमेरिकी डालर में गणना करें तो एक साल में करीब 35 मिलियन अमेरिकी डालर की बचत एक फ्लाइट से की जा सकेगी. उन्‍होंने बताया कि टैक्‍सी-वोट को लांच करने से पहले आईजीआई एयरपोर्ट में करीब आठ महीने तक इसका ट्रायल किया गया. इस ट्रायल में डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सहित एयरलाइंस प्रतिनिधियों को शामिल किया गया था. करीब 400 से अधिक सफल ट्रायल करने के बाद टैक्‍सी-वोट को एयरपोर्ट में लांच किया गया है. 


यह भी पढ़ें: 'भारत को 20 साल में 320 अरब डॉलर के 2,300 विमानों की जरूरत होगी'



टैक्‍सी-वोट की मदद से खत्‍म की जा सकेगी जेट ब्‍लास्‍ट जैसी घटनाएं 
डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि टैक्‍सी-वोट सिस्‍टम क मदद से एयरलाइंस की फ्यूल कास्‍ट को कम किया जा सकेगा. एप्रन का इस्‍तेमाल बढ़ेगा, जिससे ज्‍यादा से ज्‍यादा विमानों को एयरोब्रिज की सुविधा मिलेगी. चूंकि, टैक्‍सीइंग के दौरान विमान का इंजन बंद रहेगा, लिहाजा एयरपोर्ट पर शोर कम होगा. इसके अलावा, एयरपोर्ट पर टैक्‍सी वोट के जरिए जेट ब्‍लास्‍ट जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा. उन्‍होंने बताया कि बीते आठ महीनों के ट्रायल के दौरान दिल्‍ली एयरपोर्ट पर कार्बन डाई आक्‍साइड की मात्रा को 234028 किलो तक कम किया गया. 83265 लीटर ईधन की बचत हुई. इंजन की लाइफ में 51 घंटे का इजाफा कर ग्राउंड टाइम में 27.3 घंटे की बचत की गई.