नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) बंदना कुमारी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रेखा गुप्ता को 3,440 वोटों से हरा दिया. बंदना कुमारी ने शालीमार बाग सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में AAP की उम्मीदवार बंदना कुमारी ने बीजेपी की प्रत्याशी रेखा गुप्ता 10,978 वोटों से शिकस्त दी थी. फिर भी BJP ने एक बार फिर रेखा गुप्ता को शालीमार बाग सीट से टिकट दिया है. इससे पहले साल 2013 के चुनाव में AAP की बंदना कुमारी ने शालीमार बाग के BJP के विधायक रविंद्र नाथ बंसल को हराया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE TV



शालीमार बाग सीट के इतिहास की बात करें तो दिल्ली के राज्य बनने के बाद शालीमार बाग में 1993 से 2008 तक लगातार BJP का परचम ही लहराता रहा. 1993 में यहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP के विधायक साहिब सिंह वर्मा जीते. फिर 1998 में BJP की तरफ से शालीमार बाग में रविंद्र नाथ बंसल ने जीत दर्ज की. रविंद्र नाथ बंसल 2003 और 2008 में भी लगातार शालीमार बाग से विधायक चुने गए. साल 2013 और 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की बंदना कुमारी लगातार दो बार से शालीमार बाग से जीत हासिल की.