नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को अनलॉक 3 को लेकर दोबारा अपने पुराने प्रस्तावों की फाइल भेजी है. यह वही प्रस्ताव हैं जिन्हें एलजी ने पिछले दिनों रद्द कर दिया था. प्रस्ताव में दिल्ली सरकार ने मांग की है कि 'दिल्ली में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोले जाएं'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार ने एलजी से कहा है कि दिल्ली में अब लगातार कोरोना मामले कम हो रहे हैं, हालात लगातार सुधर रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप दिल्ली सरकार को फैसला करने का हक है.


ये भी पढ़ें- कल से शुरू होगी देश की पहली किसान रेल, जानिए किन राज्यों को मिलेगा फायदा


दिल्ली सरकार ने कहा कि देश में कई राज्यों में मामले लगातार बढ़ रहे हैं और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं लेकिन वहां होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं तो दिल्ली के लोगों को क्यों उनकी आजीविका कमाने से रोका जा रहा है?