Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को शहर की महिलाओं को 1,000 रुपये की महीना आर्थिक मदद प्रदान करने वाली 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' को अगले 7 से 10 दिनों में शुरू करने की ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर काम कर रही है. आतिशी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर से पहले 31 मार्च 2025 तक महिलाओं को इस योजना के तहत एक या दो किस्तें मिलेंगी. आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को योजना शुरू करने की घोषणा की थी और वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो रकम बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी.


विपक्ष ने रोकने की तमाम कोशिशें कीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी योजना को लेकर आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को मजबूत बनाने के सरकार के वादे को पूरा करती है. उन्होंने कहा,'हमने महिलाओं को 1000 रुपये की सहायता देने का अपना वादा पूरा किया है. विपक्ष की तरफ से इस पहल को रोकने की सभी कोशिशों के बावजूद हमने इसे सफलतापूर्वक इस योजना को लागू किया है.' आतिशी ने आगे कहा कि इस योजना का मकसद महिलाओं को वित्तीय आजादी मुहैया करना और यह यकीनी करना है कि उन्हें अपनी निजी और छोटी-छोटी जरूरतों के लिए परिवार के सदस्यों पर निर्भर ना रहना पड़े.



ये महिलाएं होंगी पात्र


पात्रता के संबंध में आतिशी ने बताया कि वर्तमान या पूर्व स्थायी सरकारी कर्मचारी, जो महिलाएं सांसद, विधायक, पार्षद हैं या रही हैं, पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टेक्स का भुगतान करने वाली महिलाएं और जो पहले से ही किसी भी प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रही हैं, वे इस योजना का फायदा नहीं उठा पाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा 18 वर्ष से ज्यादा की हर महिला 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के तहत 1000 रुपये की रकम की हकदार होगी.