Delhi crime news: राजधानी दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह भीड़ के बीच में चाकू लहराता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वायरल वीडियो (Viral Video) सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि वीडियो पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar Delhi) इलाके का है. इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई और उसे कुछ घंटों के पड़ताल के दौरान ही दबोच लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी के पास से देशी पिस्टल बरामद


आरोपी की पहचान मजहर नाम के 45 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो दिल्ली के त्रिलोकपुरी (Trilokpuri) का रहने वाला है. तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल (Pistol) भी बरामद हुई है. आरोपी ने खुलासा किया है कि वह राजधानी की क्लस्टर बसों में से एक में ड्राइवर के तौर पर काम करता है. उसे जब काफी दिनों से वेतन नहीं मिला तो उसने बस के मालिक को डराने और धमकाने के लिए चाकू निकाल लिया था.


आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड


आरोपी का पिछला अपराधिक इतिहास (Criminal Record) भी पाया गया है. वह पहले 3 मामलों में शामिल रहा है, जिसमें जुआ और मारपीट के मामले शामिल हैं. वीडियो अभी भी जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी को चाकू हाथ में लेकर भीड़ को डराते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे चाकू के डर से वहां मौजूद जनता दूर भागने लगती है. पुलिस का कहना है कि किसी को किसी भी परिष्थिति में कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. आपको बताते चलें कि दिल्ली पुलिस हथियारों के साथ वायरल हुए वीडियो पर फौरन संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करती है. ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर