DTC Decision: दिल्ली में सरकारी बसों की भारी कमी, DTC के इस फैसले से बढ़ेगी स्कूली बच्चों की परेशानी
Delhi Transport News: राजधानी दिल्ली में DTC ने बड़ा फैसला लिया है. DTC ने दिल्ली के स्कूलों को पिकअप और ड्रॉप के लिए बसें मुहैया कराना बंद कर दिया है. इस फैसले को लेकर स्कूल प्रशासन और बच्चों के पेरेंट्स ने नाराजगी जताई है.
Delhi Transport Corporation Decision: दिल्ली में तेजी से बढ़ती पब्लिक ट्रांसपोर्ट की डिमांड को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने बड़ा फैसला लिया है. डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक मांग में तेजी देखते हुए स्कूलों के नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अब दिल्ली के स्कूलों को पिकअप और ड्रॉप के लिए बसें मुहैया कराना बंद कर दिया है.
बसों की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखकर लिया फैसला
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के मुताबिक यात्रियों के लिए बसों की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक सभी स्कूलों को इस लिहाज से पहले ही जानकारी दी जा चुकी है. विभाग के मुताबिक स्कूलों के लिए डीटीसी अपनी 350 से ज्यादा बसें स्कूलों को अब तक उपलब्ध करा रही थी. मगर अब केवल दिव्यांग बच्चों की ट्रांसपोर्ट सुविधा को देखते हुए महज कुछ स्कूलों को केवल 8 से10 बसें मुहैया कराई गई हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब दिल्ली सरकार, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए पर्याप्त बसों की उपलब्धता को लेकर ध्यान दे रही है.
स्कूल प्रशासन और पेरेंट्स में नाराजगी
आपको बता दें कि डीटीसी के इस फैसले से स्कूल प्रशासन के साथ-साथ पेरेंट्स में नाराजगी है. बच्चों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर दोनों इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. स्कूल के प्रिंसिपल के मुताबिक तमाम स्कूल छात्रों के पिक अप और ड्रॉप के लिए इन्ही बसों पर निर्भर हैं. क्योंकि नई बस खरीदने के लिए स्कूलों के पास पैसे नहीं हैं. दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन की प्रेसिडेंट के मुताबिक दिल्ली सरकार का ये फैसला बच्चों के परिवारों के हित में नहीं है. कोविड महामारी की वजह से अभी भी कई बच्चों का परिवार आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहा है. इस वक्त डीटीसी का ये फैसला उन परिवारों का आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला है.
दिल्ली में है बसों की भारी किल्लत
आपको बता दें दिल्ली में मौजूदा वक्त में में 7200 से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें चल रही हैं, जिनमें डीटीसी की तरफ से चलाई जा रहीं 3912 और डीआईएमटीएस द्वारा चलाई जा रही 3293 क्लस्टर बसें शामिल हैं. आंकलन के मुताबिक दिल्ली शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग 11000 बसों की आवश्यकता है.
स्कूलों को पहले भी सूचना दे चुके हैं DTC अधिकारी
डीटीसी अधिकारियों के मुताबिक इन स्कूलों को बीते साल सितंबर और इस साल जनवरी में भी बसों की किल्लत की सूचना दी गई थी और उनसे इसका विकल्प जल्द से जल्द निकालने की अपील की थी. लेकिन पेरेंट्स और स्कूलों ने डीटीसी के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे दिल्ली हाईकोर्ट में इसे चुनौती दी थी. सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जरूरतों को पूरा करने की दलील देते हुए स्कूलों को डीटीसी बसें उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता जताई थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV