नई दिल्ली : एक रैंक एक पेंशन योजना (ओआरओपी) के मुद्दे पर एक पूर्व सैनिक ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है।
पुलिस ने बताया कि कल शाम राष्ट्रीय राजधानी में जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि वह कुछ अन्य पूर्व सैनिकों के साथ ओआरओपी मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया में था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके दोस्त के मुताबिक, ग्रेवाल कुछ समय से ओआरओपी के मुद्दे पर परेशान था। उल्लेखनीय है कि ओआरओपी की सरकार की योजना का पूर्व सैनिक विरोध करते रहे हैं। अपने सुसाइड नोट में ग्रेवाल ने लिखा कि वह सैनिकों के लिए एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। वीर जवानों के लिए अपनी जान दे रहा हूं। गौर हो कि वह दिल्ली के जंतर-मंतर पर इन दिनों विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।




राम किशन के बेटे ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने से पहले बताया कि सरकार वन रैंक वन पेंशन को लेकर उनकी मांगें पूरी नहीं कर रही है, इसलिए वह आत्महत्या करने जा रहे हैं। पापा ने बताया था कि वह खुदकुशी करने जा रहे हैं। रक्षा मंत्री से मिलने जाते वक्त राम किशन ने जहर खा लिया। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी कल मौत हो गई । वह हरियाणा के भिवानी के रहनेवाले थे।


(एजेंसी इनपुट के साथ)