नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. लगातार तीसरे दिन शनिवार को राज्य में 1,558 कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 10 और लोगों की मौत हुई है, जो पिछले ढाई महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 15 दिसंबर, 2020 को रिकॉर्ड मरीज मिले थे.


लगातार बढ़ रही संक्रमण की दर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को संक्रमण की दर 1.70 प्रतिशत रही. हालांकि ये आंकड़ा हर रोज बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 1,534 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत थी. जबकि गुरुवार को 1,515 मरीज मिले थे और संक्रमण दर 1.69 थी. इसी तरह बुधवार को 1,254 मरीज मिले थे और संक्रमण की दर 1.52 रही थी. 


ये भी पढ़ें:- अब बिना इंटरनेट हो जाएंगे ये सारे काम, GOOGLE ने लॉन्च किया नया ऐप


अभी भी राज्य में 6,625 एक्टिव केस


कोरोना की शुरुआत से अब तक दिल्ली में 6,55,834 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें 6.38 लाख से ज्यादा मरीज इलाज के बाद कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो गए हैं और अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं. जबकि महामारी से अभी तक 10,987 लोगों की मौत गई है, और 6,625 मरीजों को अभी भी होम क्वारंटीन और अस्पताल में इलाज चल रहा है.


(इनपुट: भाषा)


LIVE TV