नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने घोषणा की है कि वह ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) के कारण मरने वाले COVID-19 रोगियों के परिजनों को 5 लाख रुपये तक का मुआवजा देगी. इसके लिए आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने एक कमेटी बनाई है, जो कि मुआवजे की रूपरेखा तैयार करेगी. इस कमेटी में 6 डॉक्टर हैं. समिति उस रूपरेखा को आकार देगी, जिसके आधार पर मृतक कोविड रोगी के परिजनों को अधिकतम 5 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा सकेगा. 


हर पहलू की जांच करेगी कमेटी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने एक आधिकारिक आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस कमेटी को संबंधित अस्पताल की ऑक्सीजन सप्‍लाई, स्टॉक और स्‍टोरेज से संबंधित किसी भी दस्तावेज की जांच करने का अधिकार होगा. कमेटी इस बात की जांच करेगी कि क्‍या अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन का इस्‍तेमाल सही तरीके से किया जा रहा था या नहीं. आदेश में यह भी कहा गया है कि कमेटी को हर हफ्ते अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), दिल्ली को भेजनी होगी. 


यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: COVID-19 लॉकडाउन के दौरान मई में गुपचुप शादी रचाने वालों पर सरकार सख्‍त, देगी बड़ी सजा


50 हजार रुपये के मुआवजे से अलग होगी यह राशि 


कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों के परिजनों के लिए सरकार ने पहले 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. अब ऑक्‍सीजन की कमी के कारण मरने वाले कोविड मरीजों को मुआवजे की घोषणा करते हुए सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है कि यह राशि पहले घोषित किए गए 50 हजार रुपये के मुआवजे से अलग होगी. 


बता दें कि तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी में ऑक्‍सीजन की भारी किल्‍लत हो गई थी. इसके चलते इसी महीने दिल्‍ली के बत्रा हॉस्पिटल समेत अन्‍य अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की कमी के कारण कई कोविड रोगियों की मौत हो गई थी.