नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा क्षेत्र में पुलिसकर्मी से कथित तौर पर दुर्व्‍यवहार करने के आरोप में आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज होने के एक दिन बाद उन्होंने भी एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें विधायक ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी ने अपनी लाठी से उनकी कार पर वार किया था और पहले उनके खिलाफ गाली-गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल किया था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज हमें रोहताश नगर से विधायक सरिता सिंह की ओर से शिकायत मिली है और हम मामले को देख रहे हैं।