नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि यह मैं दिल्ली के लोगों पर छोड़ता हूं कि वे मुझे अपना भाई या बेटा मानते हैं या फिर आतंकवादी (Terrorist). केजरीवाल ने कहा कि मैंने देश के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल ने कहा, 'कल बीजेपी (BJP) के कुछ नेताओं ने कहा कि केजरीवाल आतंकवादी है, मैंने आज तक अपने देश के लिए तन मन धन सबकुछ कुर्बान कर दिया है. पिछले पांच साल से जबसे हम सरकार में है दिल्ली के एक-एक बच्चे को मैंने अपना खुद का बच्चा मानकर उसके लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया, क्या इससे मैं आतंकवादी हो गया. दिल्ली के किसी भी घर में कोई भी बीमार हुआ मैंने उसके लिए दवाइयों का, टेस्ट का,ऑपरेशंस का इंतजाम किया क्या कोई आतंकवादी यह सब करता है'


आप (AAP) संयोजक ने कहा, 'मैंने कभी अपने और अपने परिवार के बारे में नहीं सोचा. IIT खड़गपुर से पढ़कर​ निकला था तो विदेश जा सकता था लेकिन मुझे देश के लिए कुछ करना था. उसके बाद नौकरी छोड़कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया, कोई आतंकवादी ऐसा करता है!' 


अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं डायबिटीज का मरीज हूं, दिन में 4 बार इंसुलिन लेता हूं. डायबटिज का मरीज अगर 3-4 घंटे कुछ ना खाए तो उसकी मौत हो सकती है. ऐसे में दो बार देश के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मैंने अनशन किया, 10 दिन का और 15 दिन का​. देश के लिए मैंने अपनी जान तक दाव पर लगाई​.'