नई दिल्ली : दिल्ली में इस साल आठ जुलाई तक करीब 50 हजार घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया. यह जानकारी नगर निकायों ने दी है जो मच्छर जनित रोग के बढ़ते मामलों से जूझ रहे हैं. दिल्ली में मलेरिया के मामले सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं जिसके करीब 162 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि चिकुनगुनिया से 161 और डेंगू से 109 लोग प्रभावित हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर निगम की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, 'महानगर के 49 हजार 942 घरों में मच्छरों का प्रजनन पाया गया. एनडीएमसी में 14 हजार 251 मामले, एसडीएमसी में 27 हजार 93 मामले और ईडीएमसी में 8598 मामले मच्छर प्रजनन के पाए गए.'