चंडीगढ़: बलात्कार के दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम देश के बाबाओं की परंपरागत छवि से एकदम अलग नजर आते हैं. अपनी फिल्मों के प्रमोशनल वीडियो में एक ओर जहां वे भड़कीले रंगों के गाउन में हवा में उड़ते नजर आते हैं तो असली जिंदगी में उन्हें महंगी बाइकों पर सवार हो हवा से बातें करना भाता है. गुरमीत राम रहीम जितना अधिक चर्चाओं में रहे हैं , उनकी निजी जिंदगी के बारे में दुनिया उतना ही कम जानती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाखों समर्थकों और अनुयायियों के बीच ‘पिताजी’ कह कर पुकारे जाने वाले डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का संबंध राजस्थान के एक गांव से हैं जहां वह अपने पिता के साथ खेतों में काम करते थे. डेरा प्रमुख का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के श्री गुरुसार मोदिया गांव में 15 अगस्त 1967 में एक जमींदार परिवार में हुआ था और बचपन में गुरमीत खेतों में अपने पिता की सहायता करते थे.


यह भी पढ़ें : राम रहीम की रहस्‍यमयी और आलीशान गुफा, यहीं लगा था यौन शोषण का आरोप


कहा जाता है कि वह बचपन से ही आध्यात्मिक प्रवृति के थे. सात वर्ष की आयु में सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख शाह सतनाम सिंह ने उन्हें अपना शागिर्द बना लिया और उन्हें राम रहीम नाम दिया. इसके 16 वर्ष बाद 1990 में सतनाम सिंह ने देश भर से अपने अनुयायियों को विशाल सत्संग के लिए आमंत्रित किया और उसमें 23 वर्षीय गुरमीत राम रहीम को उनका वारिस चुना गया.


दसवीं तक पढ़ाई करने वाले गुरमीत की पत्नी का नाम हरजीत कौर है और चरणप्रीत तथा अमनप्रीत नाम की उनकी दो बेटियां और एक बेटा जसमीत है. इसके अलावा उन्होंने एक बेटी गोद भी ली है. डेरा प्रमुख बनने के साथ ही राम रहीम ने दो वर्ष पहले ‘स्वदेशी और ऑर्गेनिक’ वस्तुओं की ‘एमजीआर’ रेंज शुरू की थी.


यह भी पढ़ें : पढ़िए : राम रहीम यौन शोषण मामले में पिछले 15 साल के दौरान कब क्‍या हुआ


उनका यह व्यवसाय उनके बच्चे संभाल रहे हैं जो कि यहां से 260 किलोमीटर दूर सिरसा में डेरा में ही रहते हैं. राम रहीम ने 2014 में ‘‘मैसेंजर ऑफ गॉड’’ नाम से फिल्म बनाई और उसमें प्रमुख भूमिका भी निभाई . अब तक वह तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं जिसमें उन्हें बालीवुड के किसी सुपर स्टज्ञर की तरह खतरनाक स्टंट्स करते और नाचते गाते देखा जा सकता है.


गुरमीत राम रहीम से जुड़ी अन्‍य सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


बाबा के समर्थकों का दावा है कि उन्होंने अपने समर्थकों को निस्वार्थ सेवा करने को प्रोत्साहित किया है और साथ ही डेरा ने खुद को रक्त दान तथा अंगदान जैसे कल्याणकारी कामों में लगा रखा है. पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार (25 अगस्त) को राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराया है. 2002 में एक साध्वी ने राम रहीम पर बलात्कार का आरोप लगाया था जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 


(इनपुट एजेंसी से भी)