नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस आरोप को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण ’’ बताया कि वह आप सरकार की उच्च शिक्षा कर्ज योजना को बाधित कर रहे हैं. बैजल ने सिसोदिया को लिखे पत्र में कुछ सुरक्षा उपाय शामिल किए जाने का सुझाव दिया, जिसमें शिक्षा कर्ज योजना में कर्ज को आधार नंबर से जोड़ना शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उपराज्पाल की प्रतिक्रिया के बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया कि सभी सुरक्षा उपाय पहले से निर्मित हैं और फाइल बैजल को वापस भेजी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि उपराज्यपाल जल्द अपनी मंजूरी दे देंगे. बैजल ने पत्र में लिखा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस मुद्दे पर मीडिया में गलत सूचना फैलायी जा रही है.