AAP नेता संजय सिंह का BJP पर वार, कहा- अडानी से ध्यान हटाने के लिए सिसोदिया की गिरफ्तारी
Feb 27, 2023, 17:36 PM IST
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई कोर्ट लेकर पहुंच चुकी है. जहां सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था. तो वहीं सीबीआई ने कोर्ट से मनीष सिसोदिया के लिए 5 दिन की रिमांड मांगी है.दूसरी तरफ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले आप के नेता संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है.बता दें कि संजय सिंह ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है .कहा है कि राजनीतिक कारणों से अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए, अडाणी से ध्यान हटाने के लिए सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे समय में ये कार्रवाई हुई जब अडाणी मामले में संसद में जेपीसी की मांग हुई है.